सीजी भास्कर, 25 जनवरी। कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह विवादों में घिर (Korea Football Tournament Controversy) गया है। प्रतियोगिता के बाद स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य और आपत्तिजनक गतिविधियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक जिंदर सोनवानी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, समापन समारोह में जनप्रतिनिधि और स्थानीय पदाधिकारी बतौर अतिथि शामिल हुए थे। उनके कार्यक्रम स्थल से जाने के बाद देर रात ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम’ के नाम पर फिल्मी गानों पर डांस पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान खुलेआम अश्लील नृत्य और पैसे उड़ाने के दृश्य सामने आए, जिनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए कोरबा से एक नाचा पार्टी को बुलाया (Korea Football Tournament Controversy) गया था, जिस पर करीब 10 लाख रुपये खर्च किए गए। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने तत्काल जांच कराई। प्रारंभिक जांच में आयोजन से जुड़े नियमों के उल्लंघन और आचार संहिता की अनदेखी की पुष्टि हुई।
जांच रिपोर्ट के आधार पर रोजगार सहायक जिंदर सोनवानी को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया है। प्रशासन ने साफ कहा है कि सार्वजनिक और शैक्षणिक परिसरों में इस तरह की गतिविधियों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा और आगे भी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


