सीजी भास्कर, 18 मई। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दादर खुर्द गांव में एक व्यक्ति बाजार से सब्जियां खरीदकर घर आया, साथ में एक जहरीला करैत सांप (Krait Snakes) भी था।
जब उसकी पत्नी थैली से सब्जियां निकाल रही थी, तो उन्होंने देखा कि एक जहरीला ब्लैक करैत सांप कुंडली मारकर बैठा है। यह देखकर वह घबरा गईं और शोर मचाते हुए कमरे से बाहर भाग गईं।
इसके बाद, परिवार ने स्नेक कैचर की रेस्क्यू टीम को सूचना दी। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सांप (Krait Snakes) को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। यह घटना शनिवार की शाम को हुई, जब मोहन साहू ने मुड़ापार बाजार से विभिन्न सब्जियां खरीदकर घर लौटे थे।
घर पहुंचते ही उन्होंने थैला अपनी पत्नी को दे दिया। इसके बाद, पत्नी रसोई में बैठकर थैले से सब्जियां निकालने लगी। तभी उनकी नज़र थैले के अंदर कुछ अजीब हलचल पर पड़ी। जब उन्होंने ध्यान से देखा, तो उनके होश उड़ गए। सब्जियों के बीच एक ज़हरीला ब्लैक करैत सांप कुंडली मारे बैठा था।
यह देखकर उनकी पत्नी घबराकर चीखती हुई रसोई से बाहर भाग गई। पत्नी की चीख सुनकर मोहन साहू और घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और देखा कि थैले के अंदर सचमुच एक सांप है। यह देखकर पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गई।
रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू (Krait Snakes)
मोहन साहू ने तुरंत सांप रेस्क्यू टीम (RCRAS) को सूचना दी। टीम के सदस्य गप्पू केवट और उमेश यादव कुछ ही समय में घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने सावधानीपूर्वक सांप को थैले से बाहर निकाला और सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
सांप पकड़ने वाली टीम ने बताया कि यह कॉमन करैत प्रजाति का सांप था, जिसे “ब्लैक करैत” भी कहा जाता है। यह अत्यंत ज़हरीला होता है और इसकी विशेषता यह है कि यह हल्की सी हरकत पर तुरंत काट लेता है, जिसके कारण इसके ज़हर से अक्सर मौतें हो जाती हैं।
सब्जी खरीदते समय थैले में घुस गया होगा सांप (Krait Snakes)
मोहन साहू का कहना है कि संभवतः जब वह बाजार में सब्जी खरीद रहे थे, उसी दौरान यह सांप किसी थैले में घुस गया होगा। बाजार से लौटते ही उनकी पत्नी ने सब्जी निकालनी शुरू की थी, तभी उनकी नजर सांप पर पड़ गई। यदि ज़रा भी देर हो जाती या गलती से हाथ लग जाता, तो यह घटना जानलेवा बन सकती थी।