सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर। तिरुपति में लड्डू में मिलावट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तगड़ा एक्शन लेते हुए SIT का गठन किया है। इस SIT में सीबीआई के दो अधिकारी शामिल हैं। इस SIT में दो राज्य पुलिस के अधिकारी होंगे और एक FSAI का अधिकारी होगा।
आपको बता दें कि तिरुपति लड्डू प्रसाद मामले में मिलावट की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी का गठन किया है जिसमें सीबीआई के दो अधिकारी, दो राज्य पुलिस के अधिकारी और एफएसएआई का एक अधिकारी होगा। तिरुपति के प्रसाद में मिलावटी घी जिसमें की जानवरों की चर्बी थी, बीफ की, सूअर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया था, ऐसे आरोप लगे थे। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी के गठन की बात कही है और तिरुपति केमें मिलावट पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एसआईटी जांच करेगी।
कोर्ट ने यह कहा कि यह एक ऐसा मामला है, लोगों की आस्था से जुड़ा मसला है और ऐसे में कोर्ट अपनी ओर से इस मामले में एसआईटी जांच के पक्ष में है। कोर्ट ने फिलहाल अपनी तरफ एसआईटी की जांच का आदेश दिया है। जांच की निगरानी सीबीआई डायरेक्टर करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि आंध्र प्रदेश सरकार की तरफ से जो एसआईटी का गठन किया गया था अब वो एसआईटी जांच नहीं करेगी। एसआईटी को रिप्लेस कर एसआईटी जो कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई है वही मामले की जांच करेगी।