सीजी भास्कर, 2 सितंबर। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने हदें पार करते हुए एक लेडी कंडक्टर को लगातार फोन और मैसेज कर परेशान किया।
आरोपी ने न केवल शादी के लिए दबाव बनाया बल्कि इनकार करने पर एसिड अटैक की धमकी भी दी। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बार-बार कॉल कर बनाता रहा दबाव
चरखारी की रहने वाली युवती, जो राज्य परिवहन निगम के महोबा डिपो में परिचालक (कंडक्टर) है, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी मोहम्मद रहीस (भैरोगंज निवासी) पिछले कई महीनों से उसे परेशान कर रहा है।
आरोपी ने एक नंबर से 4,387 कॉल और दूसरे नंबर से 1,772 कॉल कीं।
इसके अलावा उसने 315 मैसेज भेजकर युवती को डराने और शादी के लिए मजबूर करने की कोशिश की।
एसिड हमले की धमकी से डरी युवती
युवती का कहना है कि जब उसने शादी से साफ इनकार किया, तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो उसके चेहरे पर तेजाब डाल देगा।
इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के पिता को भी धमकाकर डराने की कोशिश की। इस वजह से युवती नौकरी पर जाने से भी खौफजदा है।
पहले भी कर चुका है हरकत
युवती ने खुलासा किया कि दो साल पहले भी उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
उस वक्त आरोपी और उसके परिवार वालों ने लिखित हलफनामा देकर दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था। बावजूद इसके, रहीस ने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया और अब उसके परिजन भी शादी के लिए दबाव बना रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस उप अधीक्षक रवीकांत गौड़ ने बताया कि आरोपी रहीस के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।