भिलाई नगर, 11 जून। नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड-7 राधिका नगर की मैत्री विहार कॉलोनी में नजूल एवं ईडब्ल्यूएस की जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत करते हुए निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया है।

शिकायतकर्ता मदन सेन ने बताया कि मैत्री विहार कॉलोनी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग अप्रूवल है। यहां ईडब्ल्यूएस और नजूल जमीन में लगातार कई वर्षों से भू माफिया, जमीन दलाल अवैध कब्जा का प्रयास करते रहे हैं।

इन जमीनों को एक वर्ष पहले अवैध कब्जाधारियों से नगर पालिक निगम भिलाई ने शिकायत के आधार पर तत्काल कब्जा मुक्त किया गया था। अब फिर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाने एवं बेदखली करने की अति आवश्यकता है।

इस संदर्भ में शिकायत कॉलोनीवासियों द्वारा मिलकर की गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जोन आयुक्त द्वारा उपरोक्त भूमि पर बोर्ड लगाया गया था, जिसे विगत कुछ दिनों पहले फिर से भूमाफियाओं ने हटा दिया है।

भूमाफियाओं के ऐसे कृत्य और अवैध कब्जे को हटाने कालोनीवासियों ने आज निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कुछ जमीन दलालों द्वारा फर्जी पेपर के आधार पर दोबारा कब्जा किया जा रहा है, वर्तमान में भू माफियाओं द्वारा जो पेपर तैयार किया गया है उसका खसरा नंबर अलग है और मैत्री विहार का खसरा नंबर अलग, फिर भी जमीन दलालों ने दबाव बना व दबंग व्यक्तियों से शिकायत करने वालों को डराया धमकाया जा रहा है।