(Land Sold On Name Of Dead Woman) छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन साल पहले मर चुकी महिला के नाम पर 10 एकड़ जमीन बेच दी गई। फर्जी दस्तावेज़ों और आधार कार्ड के जरिए हुए इस सौदे का खुलासा होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
2018 में हो चुकी थी मौत
भटगांव तहसील के सोनपुर गांव की रहने वाली ऋषि बाई की साल 2018 में मौत हो चुकी थी। उसके नाम पर करीब 10 एकड़ जमीन दर्ज थी। इसी बीच धोखेबाजों ने इस संपत्ति पर नजर गड़ाई और दूसरी महिला बच्ची बाई को लालच देकर उसका फर्जी आधार कार्ड बनवा दिया। आधार में उसका नाम ऋषि बाई पति बलिराम जाति उरांव दर्शाया गया।
ऐसे हुई जमीन की बिक्री
(Land Sold On Name Of Dead Woman)जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर जमीन को श्यामा देवी (पति मानसिंह, जाति गोंड) के नाम बेच दिया। श्यामा देवी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के मितगई गांव की रहने वाली है। जब यह बात जमीन की देखरेख कर रही रामेश्वरी पैकरा को पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
जनपद सदस्य ने दर्ज कराई शिकायत
जैसे ही यह जानकारी जनपद सदस्य के पति तक पहुँची, उन्होंने पूरे मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में की। गांव के सरपंच ने भी जमीन बिक्री में फर्जीवाड़ा होने की पुष्टि की है। इस शिकायत पर प्रशासन हरकत में आ गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
एडिशनल एसपी संतोष महतो ने बताया कि मामला गंभीर है। शिकायत करंजी चौकी में भेजी गई है। (Land Sold On Name Of Dead Woman) केस की जांच तथ्यात्मक रूप से की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।