सीजी भास्कर, 09 जुलाई। घर के बाउंड्रीवाल के अंदर खड़ी मोपेड और स्कूटी को अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी है। चूंकि बाउंड्रीवाल गेट में भी ताला लगा था अतः बिना किसी भय आशंका से गहरी नींद में सो रहा परिवार जब सुबह उठा तो दोनों वाहन राख हो चुके थे। दुर्ग जिले के कुम्हारी थानांतर्गत यह मामला खपरी का है, जिसकी सूचना पर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।
पीड़ित जुगुत साहू (52 वर्ष) निवासी खपरी ने कुम्हारी पुलिस को बताया कि उसकी टीवीएस सुपर हैवी डयूटी मोपेड क्रमांक सीजी 07 एएम 6455 एवं बेटी के नाम से स्कूटर क्रमांक सीजी 07 सीपी 7291 को शाम करीबन साढ़े 7 बजे घर लाकर उन्होंने बाउंड्री वाल के भीतर खड़ा किया था। रात में परिवार सहित खाना खाकर 9 बजे घर की बाउंड्री गेट पर ताला लगाया और सो गए। सुबह करीबन 5 बजे उठने पर आंगन में रखे दोनों वाहन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाकर नुकसान कर दिया। घटनास्थल के पास ही किसी व्यक्ति के पैर का निशान भी है। सुबह गांव में पतासाजी कर घटना की रिपोर्ट जुगुन ने कुम्हारी थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 326 (सी) और 331 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।