नई दिल्ली।
भारतीय एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। अमेरिका में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी रणदीप मलिक उर्फ रणदीप सिंह FBI के हत्थे चढ़ गया। रणदीप लंबे समय से नादिर शाह मर्डर केस, चंडीगढ़ क्लब फायरिंग और गुरुग्राम बम धमाका साजिश जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में वांटेड था।
अमेरिका से मिली बड़ी खबर
FBI ने रणदीप को अमेरिका के जैक्सन पैरिश करेक्शनल सेंटर से गिरफ्तार किया। जानकारी भारतीय एजेंसियों के साथ साझा की गई है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। फिलहाल वह US Immigration and Customs Department की हिरासत में है।
नादिर शाह मर्डर केस का मास्टरमाइंड
दिल्ली के सीआर पार्क में रहने वाले अफगानी मूल के नादिर शाह की सितंबर 2024 में जिम से लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस मर्डर के लिए हथियारों की सप्लाई विदेश में बैठे रणदीप ने करवाई थी।
इसके अलावा, गोल्डी बराड़ के कहने पर रणदीप ने चंडीगढ़ में सिंगर बादशाह के क्लब में फायरिंग भी करवाई थी। वहीं, गुरुग्राम क्लब बम अटैक केस में NIA ने गोल्डी बराड़ और रणदीप समेत चार आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की थी।
कौन है रणदीप सिंह?
हरियाणा के जींद का रहने वाला रणदीप पिछले एक दशक से अमेरिका में रह रहा था। वह वहां महाकाल ट्रांसपोर्ट नाम से ट्रांसपोर्ट का बिजनेस चलाता था और खुद भी ट्रक ड्राइव करता था। अमेरिका में ही उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से हुई और वह गैंग के लिए हत्या और हथियार सप्लाई जैसे काम करने लगा।
अगला कदम
भारतीय एजेंसियां अब रणदीप के प्रत्यर्पण (Extradition) के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही हैं, ताकि उसे भारत लाकर अदालत में पेश किया जा सके। यह गिरफ्तारी लॉरेंस गैंग के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक बड़ा मोड़ मानी जा रही है।