सीजी भास्कर, 7 अगस्त |
रायपुर/महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बुधवार को खेत में काम कर रहे एक दंपति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से झुलस गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जहां गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
खेत में काम करते समय गिरी बिजली, दो की मौत
यह दुखद घटना महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ीपार में सामने आई। जानकारी के अनुसार, राधेश्याम दीवान (35) और उनकी पत्नी रत्ना बाई दीवान (30) बुधवार दोपहर अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी समय आकाश में तेज गर्जना और चमक शुरू हुई। देखते ही देखते दोनों पर बिजली गिर गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, कुछ दूरी पर खेत में काम कर रही उमेश्वरी दीवान (30) भी इसकी चपेट में आ गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पूरे प्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून
राज्य में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुरुवार को 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी इन जिलों में तेज गर्जना, आकाशीय बिजली और मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
किन जिलों में रहेगा अलर्ट:
बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, सूरजपुर और बेमेतरा को छोड़कर अन्य सभी जिलों में मौसम अस्थिर रहेगा।
बारिश का आंकड़ा: इस बार औसत से ज़्यादा वर्षा
राज्य में 1 जून से 30 जुलाई 2025 तक औसतन 623.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 558 मिमी से करीब 12% ज्यादा है।
- सबसे ज्यादा बारिश: बलरामपुर – 1055.1 मिमी
- सबसे कम बारिश: बेमेतरा – 326 मिमी
जुलाई में प्रदेश में 453.5 मिमी बारिश हुई है। पिछले 10 वर्षों में जुलाई में सिर्फ दो बार ही बारिश का आंकड़ा 400 मिमी के पार गया है –
2016 में: 463.3 मिमी
2023 में: 566.8 मिमी