सीजी भास्कर, 8 सितम्बर |
रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) में इस साल एडमिशन प्रक्रिया में खासा अंतर देखने को मिल रहा है। ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स की बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने अब उच्च शिक्षा विभाग से प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया है।
आंकड़ों में एडमिशन की स्थिति
- ग्रेजुएशन में केवल 38.8% सीटें ही भरीं।
- पोस्ट ग्रेजुएशन में 45.41% सीटें खाली रह गईं।
- BBA और BCA जैसे प्रोफेशनल कोर्स की सीटें पूरी भर गई हैं।
- पारंपरिक (ट्रेडिशनल) कोर्स की सीटें अब भी खाली हैं।
LLM की सीटें दूसरी काउंसलिंग में भर गईं
LLM में 45 सीटों में से पहले चरण में सिर्फ 19 सीटें ही भरी थीं।
इसके बाद 6 अगस्त को ओपन काउंसलिंग कराई गई।
इस काउंसलिंग में बाकी बची 26 सीटें पूरी तरह भर गईं।
कॉलेजों की मांग
कई कॉलेजों ने PRSU को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सप्लीमेंट्री परीक्षा में पास हुए छात्रों को भी एडमिशन का मौका दिया जाए। कुछ कॉलेजों में तो हालात ऐसे हैं कि कई कोर्स में एक भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है।
सप्लीमेंट्री रिजल्ट और एडमिशन
- CBSE ने 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट पहले जारी कर दिया था, जिससे कई छात्र एडमिशन ले पाए।
- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम 19 अगस्त को घोषित किया।
- इसमें कुल 34,059 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 16,747 छात्र पास हुए।
- एडमिशन की अंतिम तारीख निकल जाने के कारण इन छात्रों को दाखिले का अवसर नहीं मिल सका।
PRSU की पहल
PRSU प्रशासन ने उच्च शिक्षा विभाग से 20 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है ताकि खाली पड़ी सीटें भरी जा सकें।