सीजी भास्कर, 11 मार्च। नेहरू नगर गुरूद्वारा के सामने खड़ी स्कूटी एक घंटे के भीतर गायब हो गई। अज्ञात चोर लॉक कर खड़ी स्कूटी चोरी कर निकल भागा है। घटना की रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
सुपेला पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर वेस्ट भिलाई निवासी महिला शनिवार की शाम के समय नेहरू नगर गुरूद्वारा अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 07 एलटी 2699 से गई और शाम 7 बजे नेहरू नगर गुरूद्वारा के सेकंड गेट के सामने अपनी एक्टिवा स्कूटी लॉक कर गुरूद्वारा अंदर चली गई। लगभग एक घंटा बाद गुरूद्वारा से निकलने पर वहां से स्कूटी गायब थी। गाड़ी की डिक्की में पूरे कागजात आरसी बुक वगैरह थी। आस पास अपने स्तर पर पतासाजी के बाद भी जब स्कूटी नहीं मिली तो महिला ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।