सीजी भास्कर, 12 अक्टूबर। करवा चौथ की रात 12 घरों की खुशियां मातम में बदल गईं जब लुटेरी दुल्हनों (Looteri Dulhan Karva Chauth Fraud) ने पतियों और परिवार को बेहोश कर जेवर लेकर फरार हो गईं। तीन दिन पहले हुई इन शादियों में सभी दुल्हनों ने पहले प्यार और स्नेह का नाटक किया और फिर मौके का फायदा उठाकर घर से सारा कीमती सामान लेकर भाग गईं।
पीड़ित परिवारों ने बताया कि सभी की शादियां एक ही बिचौलिए (Marriage Scam Agent) के माध्यम से कराई गई थीं। बिचौलिए सचिन ने चार युवकों की शादी बिहार की लड़कियों से करवाई थी और अब वह खुद भी गायब है। शनिवार को चार परिवार पूर्व महापौर शकुंतला भारती से मिले और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। अन्य आठ परिवार भी दुल्हनों की तलाश में जुटे हैं।
पूर्व महापौर के अनुसार, वीर सिंह ने बताया कि उनके बेटे प्रेमवीर का विवाह मनीषा नामक युवती से करवाया गया था। शादी कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी और उसी दिन करवाचौथ का पर्व भी था। रात को पूजा के बाद नई बहू ने परिवार के खाने में नशीला पदार्थ मिलाया (Drugged Food for Robbery) जिससे पति और अन्य सदस्य बेहोश हो गए। सुबह उठे तो घर के सारे आभूषण और दुल्हन गायब थी।
इसी तरह निहाल शर्मा के बेटे प्रतीक की शादी शोभा नाम की युवती से हुई थी, जिसने शादी के तुरंत बाद जेवर पहनकर भागने की योजना बनाई। जांच में सामने आया कि सभी लेनदेन ऑनलाइन हुए थे और रकम एक संदिग्ध व्यक्ति के खाते में गई है, जिसकी पहचान मुस्लिम युवक के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला ऑनलाइन विवाह ठगी और अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate Marriage Fraud Gang) से जुड़ा लग रहा है। लोकलाज के कारण कई परिवार अब भी शिकायत दर्ज कराने से बच रहे हैं।