सीजी भास्कर, 04 अक्टूबर। एक परिवार की बहू ने उसी परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से जान ले ली। वजह थी पति की मारपीट और सास ससुर के ताने। हत्याकांड में उसकी मामी ने भी पूरा साथ दिया क्योंकि मामी को परिवार की प्रॉपर्टी चाहिए थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस हत्याकांड से एक साल पहले दिसंबर 2022 में शंकर के बेटे रोशन ने अकोला की रहने वाली संघमित्रा से लव मैरिज की थी। संघमित्रा कृषि वैज्ञानिक के पद पर थी। उसके माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे इसलिए उसने घर से भागकर शादी की और गढ़चिरौली में रोशन के पूरे परिवार के साथ रहने लगी। कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा, लेकिन अचानक हालात बदलने लगे।
जी हां, हम बात कर रहे हैं ऐसी खौफनाक घटना की जो कि 20 सितंबर 2023 की सुबह महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला अंतर्गत महागाओ गांव में घटी थी। एक ही घर में रहने वाले बुजुर्ग पति-पत्नी की अचानक तबियत बिगड़ी और इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है। दोनों को शरीर के सभी अंगों में झुनझुनी, कमर के निचले हिस्से में तेज दर्द, सिर दर्द, काले पड़ चुके होंठ और जीभ में भारीपन की शिकायत थी। पति-पत्नी को एक के बाद एक, तीन हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन जब तक डॉक्टर बीमारी को पकड़ पाते, दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
माता-पिता की अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में था लेकिन आंसू सूख पाते इससे पहले ही परिवार के तीन और सदस्यों के अंदर ऐसे ही लक्षण दिखाई दिए। इन्हें भी हॉस्पिटल ले जाया जाता है, पर किसी की जान नहीं बच पाती। महज 20 दिनों के भीतर, एक ही परिवार के पांच लोगों की रहस्यमय तरीके से हुई मौत से गांव के लोगों के दिलों में दहशत बैठ जाती है।
पुलिस तफ्तीश में पता चलता है कि इन 5 लोगों की मौत के बाद परिवार में केवल एक महिला जिंदा बची है और तभी पुलिस का माथा ठनक जाता है। इस आखिरी जिंदा बची महिला से पूछताछ होती है और फिर सामने आती है, पांच लोगों की मौत के पीछे की एक ऐसी कहानी, जिसे सुनकर शायद आपका भी कलेजा कांप जाए।
आपको बता दें कि गढ़चिरौली में जिस परिवार में 20 दिनों के भीतर 5 मौतें हुईं वो परिवार था शंकर कुंभारे का। शंकर, उनकी पत्नी विजया, बेटा रोशन, बेटी कोमल और पत्नी की बहन उषा इस दुनिया से जा चुके हैं। परिवार में जिंदा बची थी केवल शंकर के बेटे रोशन की पत्नी संघमित्रा कुंभारे। परिवार के इन सभी लोगों की जान संघमित्रा ने ही खाने में जहर देकर ली थी।
बताया गया कि रोशन अक्सर संघमित्रा के साथ मारपीट करता और सास-ससुर और ननद कोमल का बर्ताव भी उसके साथ बहुत खराब था। तीनों अक्सर उसे ताना मारते थे। संघमित्रा के पिता को जब पता चला कि उनकी बेटी ससुराल में परेशान है, तो बहुत दु:खी हुए और अप्रैल 2023 में खुद अपनी जान ले ली। अगस्त में रक्षाबंधन के दिन संघमित्रा अपने घर जाना चाहती थी लेकिन पति ने मना कर दिया। इस बात को लेकर घर में काफी झगड़ा हुआ और रोशन ने एक बार फिर संघमित्रा के साथ मारपीट की। पड़ोस में रोशन की सगी मामी रोजा रामटेके का भी घर था।
एक दिन जब संघमित्रा किसी काम से घर से बाहर निकली तो रोजा ने उसे रोक लिया और दिलासा देते हुए, कुछ दिन पहले उसके घर में हुए झगड़े की वजह पूछी।
मामी का सहारा मिलते ही संघमित्रा टूट गई और बताया कि वो इस घर में नरक की जिंदगी जी रही है। संघमित्रा को अपनी मामी में इतना अपनापन दिखा कि उसने गुस्से में रोजा से कह दिया कि मेरा बस चले तो ससुराल के सारे लोगों को मार डालूं।
उधर प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर रोजा और संघमित्रा की सास विजया का लंबे वक्त से विवाद भी चल रहा था। विजया की तीन बहनें और एक भाई थे। रोजा इसी भाई की पत्नी थी और पड़ोस में ही रहती थी। विजया के पिता के पास 4 एकड़ जमीन थी और वो चाहती थी कि प्रॉपर्टी का बंटवारा पांचों भाई-बहनों में बराबर-बराबर हो जबकि रोजा इसके खिलाफ थी। उसका कहना था कि सारी प्रॉपर्टी परिवार के बेटे यानि उसके पति को मिले। जब उसने संघमित्रा को विजया के परिवार के खिलाफ देखा तो मौके का फायदा उठाने के लिए एक प्लान बनाया। वो हर दिन संघमित्रा को उसके ससुराल के खिलाफ भड़काने लगी। ससुराल से तंग संघमित्रा ने एक बार अपनी जान देने की भी कोशिश की लेकिन रोजा ने उससे कहा कि खुद को सजा देने के बजाय इन लोगों को खत्म करे। रोजा ने इस काम में उसकी मदद करने का भी भरोसा दिया।
अब संघमित्रा और रोजा ने कत्ल करने के तरीके खोजने के लिए इंटरनेट पर सर्च करना शुरू कर दिया। सबसे पहले संघमित्रा ने धतूरा मंगवाया लेकिन इसे पानी या खाने में मिलाने से उसका रंग हरा हो जाता था, इसलिए उसने ये आइडिया छोड़ दिया। इसके बाद संघमित्रा को थैलियम के बारे में पता चला जिससे इंसान की मौत तड़प तड़पकर होती है। उसने रोजा को अपने आइडिया के बारे में बताया और एक दिन पड़ोस के राज्य तेलंगाना से थैलियम मंगा लिया।
सबसे पहले उसने नॉनवेज खाने में थैलियम मिलाकर अपने सास-ससुर को खिलाया। 20 सिंतबर को दोनों की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद 26 सितंबर को शंकर और 27 सितंबर को उनकी पत्नी विजया ने दम तोड़ दिया। अपने पति को संघमित्रा ने दाल के अंदर थैलियम मिलाकर दिया जबकि कोमल को दूसरे खाने में मिलाकर।
विजया की तीनों बहनों में से एक थी उषा। इसे खाने में थैलियम मिलाकर संघमित्रा की मामी रोजा ने खिलाया। 8, 14 और 15 अक्टूबर को इन तीनों की भी मौत हो गई। सब कुछ संघमित्रा और रोजा के प्लान के मुताबिक चल रहा था लेकिन फिर मामले में नया मोड़ आया।
दरअसल, जिस हॉस्पिटल में इन पांचों की मौत हुई उसके मेडिकल ऑफिसर को कुछ शक हुआ। शक था कि पांचों को जहर दिया गया है। मेडिकल ऑफिसर ने मामले की खबर गढ़चिरौली पुलिस को दी और संघमित्रा को हिरासत में ले लिया गया। शुरुआत में संघमित्रा ने इस हत्याकांड में अपना हाथ होने से इंकार किया लेकिन सख्ती करने पर वो टूट गई। संघमित्रा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और साथ ही रोजा के बारे में भी पुलिस को बता दिया। पुलिस के मुताबिक संघमित्रा और रोजा ने परिवार के ड्राइवर सहित तीन अन्य लोगों को भी खाने में थैलियम मिलाकर दिया था, किस्मत से ये तीनों बच गए। पुलिस ने संघमित्रा और रोजा के ऊपर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया था।