सीजी भास्कर, 12 अगस्त
बस्तर— छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में लव मैरिज करने वाली 23 वर्षीय खुशबू मौर्य ने अपने पति की सच्चाई जानने के बाद आत्महत्या कर ली। घटना 10 अगस्त को परपा थाना क्षेत्र के बिरिंगपाल इलाके में हुई, जहां खुशबू अपने पति जॉन कश्यप (30) के साथ किराए के मकान में रहती थी।
पति पहले से शादीशुदा, दो बच्चों का पिता
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जॉन पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। लेकिन उसने यह बात खुशबू से छुपाई थी। करीब डेढ़ साल पहले दोनों की मुलाकात हुई, दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी हो गई। कुछ दिन पहले ही खुशबू को सच्चाई का पता चला, जिसके बाद पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होने लगे।
घटना के दिन क्या हुआ?
सूत्रों के अनुसार, घटना से दो दिन पहले जॉन अपने दोस्तों के साथ घर आया था, जहां खुशबू ने उसके एक दोस्त को राखी बांधी। इसके बाद जॉन दोस्तों के साथ बाहर चला गया। लौटने पर उसने देखा कि पत्नी का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ है। वह तुरंत उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप
खुशबू के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। उन्होंने कहा कि जॉन ने शादी से पहले अपनी पहली पत्नी और बच्चों की सच्चाई छुपाई, जिससे खुशबू मानसिक तनाव में थी। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पति मारपीट करता था।
आरोपी को जेल भेजा गया
परपा थाना प्रभारी मोहम्मद तारीक ने बताया कि परिजनों की शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी जॉन कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की आगे जांच जारी है।