Love Marriage Suicide Case में खजनी क्षेत्र की दर्दनाक घटना
गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव में Love Marriage Suicide Case ने पूरे इलाके को हिला दिया। यहां 28 वर्षीय सागर श्रीवास्तव उर्फ गोलू ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विरोध, सामाजिक दबाव और आर्थिक तंगी ने उसे इस कदम के लिए मजबूर कर दिया।
इंटरकास्ट मैरिज के बाद बढ़ी मुश्किलें
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सागर ने कुछ समय पहले inter-caste marriage की थी। शादी के बाद घरवालों से अनबन हो गई और वह पत्नी के साथ ससुराल में ही रहने लगा। गांव और समाज के ताने, परिवार से दूरी और बढ़ते खर्चों ने उसकी परेशानी को और गहरा दिया। हालात ऐसे बने कि घर जमाई रहने के बाद भी सागर पर कर्ज का बोझ चढ़ गया।
कर्ज और तनाव बना आत्महत्या की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि सागर काफी मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था। लेकिन, इंटरकास्ट शादी करने के बाद उसे सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ा और परिवार से भी समर्थन नहीं मिला। कुछ ही महीनों में कर्ज इतना बढ़ गया कि उसे चुकाना मुश्किल हो गया। इसी दबाव और मानसिक तनाव के चलते उसने शनिवार की रात अपने पैतृक घर में फांसी लगा ली। Love Marriage Suicide Case में यह पहलू पुलिस की जांच का मुख्य कारण माना जा रहा है।
सुसाइड नोट नहीं मिला, जांच जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल किसी तरह का suicide note बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया कर्ज और मानसिक तनाव ही आत्महत्या का कारण है। हालांकि, मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सागर के दोस्तों व परिजनों से भी पूछताछ हो रही है।
पूरे गांव में मातम का माहौल
इस घटना के बाद रामपुर मलौली गांव में मातम पसरा हुआ है। गांववालों का कहना है कि सागर ने हमेशा सबके साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखे थे, लेकिन परिवार और समाज के विरोध के साथ-साथ आर्थिक दबाव को वह झेल नहीं पाया। Love Marriage Suicide Case ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि समाज और रिश्तों का दबाव किसी व्यक्ति की जिंदगी को किस हद तक प्रभावित कर सकता है।
