सीजी भास्कर, 11 अक्टूबर। नजम नाम के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर शुभम बनकर (Love Trap Crime) छत्तीसगढ़ की एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि बाद में उसने युवती पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया और जबरन मांस खिलाने की कोशिश भी की। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस से न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बेरिया खुर्द, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़) निवासी पीड़िता ने बताया कि वह एक साल पहले रायपुर में एक बैंक में कार्यरत थी। वहीं कार्य के दौरान उसकी मुलाकात ऊधम सिंह नगर निवासी एक युवक से हुई, जिसने खुद को शुभम बताया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर युवक ने उसे दिल्ली बुलाया। बाद में दो अगस्त को वह उसे रुद्रपुर के भूरारानी इलाके में किराए के फ्लैट (Love Trap Crime) पर ले आया, जहां दोनों साथ रहने लगे। इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
युवती ने बताया कि एक दिन शुभम का हवाई जहाज टिकट उसके हाथ लग गया, जिसमें नाम “नजम वारसी, निवासी काशीपुर, ऊधम सिंह नगर” लिखा था। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और मतांतरण कराने का दबाव डालने लगा। आरोपी ने यह भी धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर देगा।
पुलिस के अनुसार, मामले की प्रारंभिक जांच में युवती के बयान दर्ज किए गए हैं और सबूत जुटाए जा रहे हैं। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा कि “मामले की जांच चल रही है, और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई (Love Trap Crime) की जाएगी।” फिलहाल पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रैक करने और उससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के लिए साइबर सेल की मदद ली है।