सीजी भास्कर, 4 जुलाई। love triangle murder case : प्रेम संबंध को लेकर खूनी खेल हुआ। कोर्ट मैरिज के साढ़े तीन वर्ष बाद ही पति के फुफेरे भाई से महिला को प्रेम हो गया। एक सप्ताह पहले प्रेमी के साथ भाग कर रिश्तेदार के यहां रहने लगी। पति वहां पहुंच गया और चाकुओं से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। उसके साथ तीन दोस्त भी थे। झगड़े में प्रेमी ने एक हमलावर के सिर पर लाठी और ईंट मार दी। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। महिला का पति और उसके दो साथी फरार हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है।
कासगंज के आदित्य कुमार ने अलीगढ़ की गौरी से साढ़े तीन वर्ष पहले कोर्ट मैरिज की थी। आदित्य के यहां उसकी बुआ के बेटे करन का आना-जाना था। इस दौरान करन के गौरी से प्रेम संबंध हो गए। 26 जून को वह गौरी को भगाकर ले गया और नगला कली में अपने मौसा के घर पर रह रहा था। गुरुवार को आदित्य, अमन और दो अन्य युवकों के साथ नगला कली पहुंचा। करन ने बताया कि वह खेत से पानी पीने के लिए घर की तरफ आ रहा था तभी आदित्य और तीन युवक गौरी को खींचकर ले जाते दिखे।
उसने रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उसके सिर में ईंट मार दी। बचाव में उसने लाठी और ईंट से हमलावर अमन के सिर पर प्रहार कर दिया। इससे अमन जमीन पर गिर पड़ा। इस बीच आदित्य ने चाकू निकालकर गौरी के पेट पर कई प्रहार किए और अन्य दो साथियों के साथ बाइक से भाग गया। पुलिस के आने से पहले ही गौरी ने दम तोड़ दिया, जबकि अमन को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया। उपचार के दौरान अमन की भी मृत्यु हो गई। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।