सीजी भास्कर, 11 सितंबर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात(Lover With Friend Crime) सामने आई है। यहां एक महिला को उसके ही प्रेमी और उसके दोस्त ने खेत में ले जाकर हवस का शिकार बनाया। आरोप है कि घटना के बाद दोनों ने महिला को जबरन गर्भ निरोधक दवाएं खिला दीं, जिससे उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। इलाज के दौरान महिला ने बुधवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दो साल से मायके में रह रही थी महिला
मृतका के पिता के अनुसार, ससुराल में विवाद के चलते उनकी बेटी पिछले दो वर्षों से मायके में रह रही थी। इसी दौरान गांव के रहने वाले रामबाबू वाल्मीकि (50 वर्ष) से उसके संबंध बने। परिवार वालों ने कई बार विरोध किया, लेकिन दोनों का रिश्ता जारी रहा। चार महीने पहले जब महिला गर्भवती(Lover With Friend Crime) हुई, तो रामबाबू ने उससे दूरी बना ली।
खेत में बुलाकर की हैवानियत
रविवार शाम को रामबाबू अपने दोस्त के साथ महिला को खेत में ले गया। दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप किया। इसके बाद महिला(Lover With Friend Crime) को जबरन दवाएं खिलाई गईं। दवाओं के असर से उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस की कार्रवाई
महिला की मौत की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रामबाबू और उसके साथी के खिलाफ रेप और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।