सीजी भास्कर, 27 मई। महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला कई सालों से ए ब्लॉक के किराए के मकान में रहती थी। आज सुबह उनका शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर police पुलिस जांच कर रही है। मामला लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के A ब्लॉक का है।
आपको बता दें कि अमरोहा निवासी ऋतु (27) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. ऋतु लखनऊ के ए ब्लॉक में किराए के मकान पर रहती थी। इस मकान में एसआई गीता भी किराए पर रहते थी। मंगलवार सुबह गीता कमरे में गई तो अंदर से दरवाजा नहीं खुला।
काफी देर तक जवाब नहीं मिला तो करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस अंदर जाकर देखा तो ऋतु फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ऋतु मड़ियांव में पैरोकार के पद पर तैनात थी। काफी लंबे समय तक गाजीपुर थाने में भी सेवा दे चुकी हैं। इसकी वजह से ए ब्लॉक में किराए का मकान लेकर रहते थी।
30 वर्षीय महिला ने भी की खुदकुशी
आत्महत्या की दूसरी घटना, दिनांक 27 मई को हसन गार्डन गोविन्द बिहार कॉलोनी थाना चिनहट लखनऊ की है, जहां एक 30 वर्षी महिला ने भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच में सामने आया कि अनीता उर्फ काजल कश्यप पत्नी रवि कश्यप उम्र करीब 30 वर्ष सौरव श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रही थी. जिसने मकान के छत में लगे पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
मृतका के शव का पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों से प्रथम दृष्टया जानकारी हुई कि मृतका का पति मूलरूप से ग्राम फुंथूपुर जनपद बहराइच का रहने वाले है। लखनऊ में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता है. मृतका की माताजी डूडा कॉलोनी हरदासी खेड़ा थाना चिनहट में निवास करती है।