सीजी भास्कर, 8 सितंबर। बिहार में मगध एक्सप्रेस के डिब्बे दो हिस्सों में बंट गए हैं, घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। घटना बक्सर के ट्विनिंग गंज हाल्ट के पास की बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी जैसे हीं रेल प्रशासन को मिली हड़कंप मच गया। बता दें कि घटनास्थल के लिए दल बल के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार निकल चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक मगध एक्स्प्रेस की कपलिंग दो बोगियों के बीच से टूट गई.श, जिससे यह ट्रेन दो हिस्सों में बट गई। हालांकि, इस हादसे में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या- 20802) दुर्घटनाग्रस्त हुई है। ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। घटना डुमरांव से खुलने के थोड़ी देर बाद ही यह हादसा हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं। घटना को लेकर पैंसेजर ने बताया कि डुमरांव से खुलने के बाद डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच और एसी कोच अलग-अलग हो गए। ट्रेन लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से जा रही थी. इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। ट्रेन में हजारों लोग सफर कर रहे हैं। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। यह दुर्घटना डोरीगंज के आगे रेलवे फाटक के पास हुई है।
कल ही यूपी के चित्रकूट में भी बड़ा रेल हादसा होने से पहले टल गया। चित्रकूट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की शंटिंग कर रहे इलेक्ट्रिक इंजन का ब्रेक अचानक से फेल हो गया, जिसकी वजह से मालगाड़ी को डिरेल करके रोकी गई थी हालांकि हादसे में किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई। इलेक्ट्रिक इंजन होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह मालगाड़ी प्रयागराज के आउटर की तरफ जा रही थी। जब डीडीयू-पटना रेल खंड पर पहुंची, अचानक से ट्रेन के कुछ डिब्बे इंजन के साथ आगे निकल गया और बचे हुए ट्रेन के बाकी डिब्बे पीछे ही रह गए। घटना के बाद घटनास्थल पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारी पहुंचे। रेल मंत्रालय ने हादसे को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा है। यह ट्रेन नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही थी, इस बीच यह रेल हादसा हो गया।