सीजी भास्कर, 13 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके के एक बार में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App) के सरगना सौरभ चंद्राकर का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, वीआईपी रोड स्थित जूक बार में पंडरी इलाके के बदमाश अजयशंकर उर्फ अज्जू पांडेय को पुराने विवाद पर प्रेमकुमार वर्मा, पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर, मुकुल सोना और अन्य ने बेरहमी से पीटा था। उस पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। शिकायत मिलने पर तेलीबांधा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
इस केस में पहले प्रेम कुमार और शुभम साव को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाकी आरोपी फरार थे। रविवार को पुलिस ने पुलकित, प्रखर और मुकुल को दबोच लिया। पुलकित सौरभ चंद्राकर का भांजा बताया जा रहा है, जो महादेव ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क (Mahadev Online Betting) से भी जुड़ा हुआ है। वहीं प्रखर के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं।
सट्टे की रकम को लेकर था विवाद
सूत्रों के अनुसार, गुढ़ियारी क्षेत्र के विकास और पुलकित के बीच करीब 28 लाख रुपए की सट्टे की रकम को लेकर झगड़ा चल रहा था। विकास के साथ अज्जू भी रहा करता था। कुछ दिन पहले विकास और अज्जू ने भिलाई में पुलकित और प्रखर से मारपीट की थी। उसी का बदला लेने पुलकित अपने साथियों के साथ रायपुर आया और जैसे ही अज्जू बार में दिखा, उस पर हमला कर दिया गया।