सीजी भास्कर, 24 जुलाई। EOW की टीम महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर सौरभ चन्द्राकर और रवि उप्पल को दुबई से छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि 19 जुलाई को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में EOW ने 10 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था। जिसमें सौरभ, रवि और शुभम सोनी को फरार बताया गया है। चालान पेश होने के बाद अब EOW इन आरोपियों को दुबई से रायपुर लाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी। तीनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज केस की जानकारी देकर प्रत्यर्पण के तहत पत्र भेजेगी।
इससे पूर्व ED ने महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल को दुबई से भारत लाने के लिए रायपुर की स्पेशल कोर्ट में आवेदन लगाया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसके बाद दुबई के कोर्ट को प्रत्यर्पण के तहत आग्रह पत्र भी जारी किया गया था। वह पत्र भारत सरकार के पास भेजा गया। भारत सरकार के जरिए UAE दूतावास को भेजा जाना था।दूसरी तरफ महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW ने रितेश कुमार यादव, राहुल वक्टे, चन्द्रभूषण वर्मा, सतीश चन्द्राकर, अमित कुमार अग्रवाल, अर्जुन सिंह यादव, नीतिश दीवान, किशनलाल वर्मा, सुनील कुमार दम्मानी, भीम सिंह यादव के खिलाफ चालान पेश किया था। ये सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर रायपुर केन्द्रीय जेल में बंद हैं।