सीजी भास्कर 16 जनवरी Mahanadi Drowning Case: बलौदाबाजार जिले में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब महानदी में एक युवक की लाश तैरती हुई देखी गई। सुबह करीब सात बजे नदी में शव नजर आते ही आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। मामला गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम घटमडवा के पास का है।
रोज की तरह नहाने गया था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम घटमडवा निवासी प्रदीप वर्मा (32 वर्ष), पिता गणेश वर्मा के रूप में हुई है। वह रोजाना की तरह सुबह करीब छह बजे महानदी बैराज डेम के नीचे नहाने के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
मिर्गी का दौरा पड़ने की आशंका
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रदीप वर्मा मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे वह संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में डूब गया।
डेम के नीचे मिले कपड़े और थैला
घटना स्थल पर युवक के कपड़े और थैला डेम के नीचे पड़े मिले हैं। हादसे के वक्त वहां कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे समय रहते मदद नहीं मिल सकी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई आसपास होता, तो शायद युवक की जान बचाई जा सकती थी।
ग्रामीणों ने देखा शव, फैली सनसनी
कुछ देर बाद जब अन्य ग्रामीण नहाने के लिए नदी पहुंचे, तो उन्होंने प्रदीप वर्मा का शव पानी में तैरता देखा। यह दृश्य देखते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।
परिजनों को दी गई सूचना
घटना की जानकारी तुरंत गांव के लोगों ने परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसके साथ ही मामले की सूचना गिधौरी थाना को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इसे डूबने से मौत का मामला माना जा रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।


