मुंबई , 28 मई 2025 :
Maharashtra Latest News: मुंबई में मानसून की पहली ही बारिश में जगह-जगह जलभराव और वर्ली स्थित आचार्य अत्रे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की दुर्दशा को लेकर सरकार की तीखी आलोचना हो रही है. इस बीच सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह मांग की कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते मुंबई में जितने बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट्स रुके थे, उन पर एक श्वेतपत्रिका जारी की जाए. सूत्रों के अनुसार, शेलार ने यह मुद्दा बैठक में प्रमुखता से उठाया.
मुंबई में पानी भरने की घटनाओं को लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी की ओर से सरकार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. विधायक आदित्य ठाकरे ने सोमवार को खुद आचार्य अत्रे मेट्रो स्टेशन का दौरा किया और मेट्रो के निम्न दर्जे के कार्यों की आलोचना की. ऐसे में बीजेपी और शिवसेना-यूबीटी के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है. आशीष शेलार की इस मांग ने सियासी माहौल और गरमा दिया है.
जलभराव के लिए उद्धव सेना जिम्मेदार- आशीष शेलार
शेलार इससे पहले भी कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि मुंबई के जलभराव के लिए शिवसेना-यूबीटी ही जिम्मेदार है. उन्होंने कहा था कि शिवसेना-यूबीटी सरकार के दौरान कई महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को रोक दिया गया, जिससे उनकी लागत बढ़ गई. शेलार ने मंत्रिमंडल बैठक में कहा कि यदि श्वेतपत्रिका जारी की जाती है तो इससे यह भी सामने आएगा कि सरकार को इन देरी की वजह से कितना नुकसान हुआ है.
बता दें, मुंबई में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों से लेकर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. मुंबई में कुछ घंटों की लगातार बारिश के कारण कई निचले इलाकों में और ट्रेन की पटरियों पर जलभराव हो गया. इस बीच वर्ली के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का वीडियो वायरल सामने आया है, जिसमें मेट्रो स्टेशन दरिया में तब्दील होता नजर आया. यात्री मेट्रो के अंदर ही खड़े रहने को मजबूर रहे.