Samastipur News: समस्तीपुर में मंगलवार (08 जुलाई, 2025) की शाम एक बाप-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना लरझाघाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव की है. मंगलवार की देर शाम शौचालय की टंकी में ये सभी लोग उतरे थे. ग्रामीणों और परिजनों ने तीनों को बेहोशी हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से सबको बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजन और ग्रामीण अभी दूसरे अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में तीनों की मौत हो गई.
मरने वालों में ये तीन लोग हैं शामिल
मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं जिनमें भानू साह के 42 वर्षीय पुत्र राम उमेश साह, 38 वर्षीय पुत्र दया राम साह एवं दया राम साह का 15 वर्षीय पुत्र राधेश्याम कुमार शामिल है. सीएचसी के डाॅ. राज कुमार ठाकुर ने बताया कि तीनों की हालत बेहद गंभीर थी. इस कारण रेफर कर दिया गया था. सीएचसी में भर्ती कराने पहुंचे परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्था सही नहीं होने पर आक्रोश जताया.
क्या कहती है पुलिस?
इस पूरे मामले में हसनपुर थाने के एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि सलाह बुजुर्ग से सूचना पुलिस को मिली की तीन लोग शौचालय की टंकी में गिर गए हैं. इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों की मदद से उन्हें निकाला जा रहा था. बताया गया है कि दूसरी टंकी से पानी का रिसाव होने की वजह से उसे रोकने के लिए गया एक व्यक्ति अंदर फंस गया. उसे बचाने के लिए दूसरा व्यक्ति गया तो वह भी फंस गया. इसी तरह तीसरा गया तो वह भी फंस गया.
हालांकि ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया. सभी बेहोशी की हालत में थे. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर दिया था. ले जाने के दौरान तीनों की मौत हो गई.
परिवार में एक साथ तीन मौत से मचा हड़कंप
उधर इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा है. एक ही परिवार में तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के साथ ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.