सीजी भास्कर, 17 जुलाई। आज सुबह से खुर्सीपार पुलिस ने खाली मैदान और सूनसान क्षेत्र में बैठ अड्डाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।
इस दौरान पेट्रोलिंग टीम और मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र के आईटीआई मैदान, दीनदयाल स्टेडियम, नवीन कॉलेज मैदान के पास दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो हथियार रख लोगों में दहशत बना रहे थे।
खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर से शाम तक चाकू-खंजर, चापड़ लेकर घूमते 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। आरोपी हथियार छिपाए क्षेत्र में घूम रहे थे तथा शिकायत मिली कि ये लोगों में दहशत बनाने, डराने धमकाने की नियत से अक्सर क्षेत्र में होते हैं।

खुर्सीपार पुलिस टीम ने दीन दयाल स्टेडियम के पास आम जगह पर अपने हाथ में एक लोहे का धारदार चाकू खंजरनुमा लेकर लहराते घूम रहे आरोपी को दबोच पूछताछ की तो उसकी पहचान चेतन लाल ऊर्फ विकास वर्मा (22 वर्ष) निवासी खुर्सीपार गेट के रूप में हुई। आरोपी से 13 इंच का चाकू बरामद हुआ है।
नवीन कालेज मैदान रोड के किनारे पुलिस को देखकर भाग रहे युवक को पकड़ तलाशी लेने पर उससे जब्त हुआ है। आरोपी रोहित कंवर ऊर्फ एलियन (19 वर्ष) निवासी खुर्सीपार फाटक बबलु दुकान के पीछे डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर खुर्सीपार को गिरफ्तार किया गया।
दीन दयाल स्टेडियम के पास स्थित शौचालय के समीप आरोपी गुरूदयाल ऊर्फ काके (20 वर्ष) निवासी बैंकुंठधाम साडा आफिस के सामने छावनी से लोहे का चाकू (खंजर) साढ़े 12 इंच जब्त किया गया है।
आईटीआई मैदान खुर्सीपार में धारदार नुकिला खंजर के साथ एक अन्य युवक को पकड़ पुछताछ में उसकी पहचान शेख शब्बीर ऊर्फ कालू (20 वर्ष) निवासी डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर खुर्सीपार के रूप में हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई खुर्सीपार थाना से की जा रही है।