सीजी भास्कर, 01 दिसंबर। रायपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर आज भीषण सड़क हादसा हुआ है। रायपुर से अंबिकापुर आ रही कार और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। गैस कटर से शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुमगा के पास हुई इस सड़क दुर्घटना में पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।
बताया जा रहा है कि घायल शख्स को उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। उदयपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची हैं और घटना पर आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि यह भीषण सड़क हादसा सरगुजा जिले के उदयपुर इलाके में हुआ है।