सीजी भास्कर, 02 सितंबर : सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के माओवादी प्रभावित गांव सिरसट्टी में देर रात हुई क्रूरतापूर्ण घटना में माओवादियों ने दो ग्रामीणों को मार डाला और कुछ अन्य के साथ मारपीट की; स्थानीय लोगों के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस को सूचनाएं देने के आरोप (Maoist Killings) पर की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और इलाके में तनाव व्याप्त है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सोमवार देर रात ग्रामीण वेशभूषा में लगभग एक दर्जन माओवादी सिरसट्टी पंचायत के नंदा पारा पहुंचे। वहां उन्होंने पदाम पोज्जा और पदाम देवेंद्र को निशाना बनाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी; उसी दौरान कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ भी मारपीट की गई। गांववासी बताते हैं कि मृतकों पर पहले से ही पुलिस को सूचना देने का आरोप लगा हुआ था और यही बात इस हमले का मुख्य कारण बनती दिख रही है। प्रारंभिक बयानों में यह मामला सुरक्षा व जनसुरक्षा के लिहाज़ से बेहद संवेदनशील (Maoist Killings) बताया जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस मिलकर तफ्तीश कर रही है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का आग्रह किया है। वहीं ग्रामीणों में भय का माहौल है और कुछ परिवार अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए हैं।
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर बस्तर में नक्सली हिंसा की गंभीरता और गांव-गांव में नागरिकों की सुरक्षा की चुनौती को उजागर कर दिया है; स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस हिंसा (Maoist Killings) को रोकने तथा दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।