सीजी भास्कर, 12 सितंबर। तमिलनाडु के मदुरै में कटरापलायम इलाके के एक महिला छात्रावास में आज तड़के भीषण आग लगने से दो शिक्षिकाओं की दम घुटने से मौत हो गई और 3 अन्य प्रभावित महिलाओं को हास्पीटल पहुंचाया गया है।
आपको बता दें कि पेरियार बस स्टैंड के पास कटरापलायम इलाके में दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल के एक कमरे में रखे मिनी रेफ्रिजरेटर में विस्फोट होने से आज सुबह लगभग 5 बजे भीषण आग लग गयी और आधे घंटे के भीतर आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार सुनते ही कुछ छात्राएं कमरे से निकलकर संकरी सीढ़ियों से उतरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में सफल रहीं लेकिन अधिकतर छात्राएं बिजली गुल होने से अंधेरे के कारण दूसरी मंजिल और छत पर ही फंसी रह गयीं। इस हादसे से दो शिक्षिकाओं की दम घुटने से मौत हो गयी जबकि तीन महिलाएं झुलस गयीं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के दौरान हॉस्टल के अंदर 40 छात्राएं मौजूद थी। मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने इसकी जानकारी दी। हॉस्टल के मालिक से पूछताछ जारी है और इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।