सीजी भास्कर 1 सितंबर
नई दिल्ली। राजधानी के रोहिणी इलाके में रविवार शाम दिल दहला देने वाली आगजनी की घटना हुई। सेक्टर-18 के शाहबाद दौलतपुर इलाके में 40 से 45 झुग्गियां आग की चपेट में आकर पूरी तरह खाक हो गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है।
कैसे लगी आग?
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारी ने बताया कि शाम 7 बजकर 1 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। शुरुआती तौर पर पांच दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन हालात गंभीर देख उनकी संख्या बढ़ाकर 10 कर दी गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रात 8:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
राहत और बचाव अभियान
दमकल विभाग के साथ पुलिस और अन्य एजेंसियां भी मौके पर मौजूद रहीं। साथ ही, 10 एम्बुलेंस भी एहतियातन भेजी गईं। अधिकारियों का कहना है कि आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।
स्थानीय लोगों की मांग
आग लगने की इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि झुग्गी बस्ती जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा इंतजाम और अग्निशमन व्यवस्था मजबूत की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।
हाल ही में हुई बड़ी घटना
याद दिला दें कि कुछ दिन पहले ही मोती नगर थाना क्षेत्र के राजा गार्डन स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शो-रूम में लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में तीन युवतियां और एक युवक शामिल थे, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ था।