सीजी भास्कर, 4 अगस्त। यूपी के मथुरा जिले से एक अजीबोगरीब धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
पुलिस ने ऐसी शातिर दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले तीन मुस्लिम युवकों से निकाह किया।
फिर एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रही और इसके बाद अपनी असलियत छुपाकर एक हिंदू युवक से शादी कर ली।
शादी के महज दो दिन बाद ही जब दुल्हन गायब हो गई तो पूरा सच सामने आया।
कैसे हुआ खुलासा?
मांट थाना क्षेत्र के ढकू गांव निवासी वीरेंद्र की शादी 26 अगस्त को हुई थी।
गांव की ही दो महिलाओं ने वीरेंद्र के परिवार को शादी के लिए युवती सुझाई और ₹2 लाख दहेजनुमा रकम की मांग की।
शादी भांडीरवन में वटवृक्ष के नीचे करवाई गई।
शुरुआती दो दिन सब सामान्य रहा लेकिन सुहागरात के बाद दुल्हन अचानक गायब हो गई। जब खोजबीन हुई तो वह कॉलेज के पास जावेद नामक युवक के साथ मिल गई।
पुलिस पूछताछ में खुला राज
थाने में पूछताछ के दौरान युवती ने बताया कि उसका असली नाम गुलबसा है।
पहला निकाह – आगरा निवासी फुरकान से
दूसरा निकाह – फिरोजाबाद निवासी सलमान से
तीसरा निकाह – अलीगढ़ निवासी आमिर से
इसके बाद वह अलीगढ़ के भुजपुरा निवासी जावेद के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी।
उसने कबूल किया कि पैसों के लालच में उसने वीरेंद्र से शादी की और ₹2 लाख लेकर जावेद के पास लौट आई थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दुल्हन और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी साथियों की तलाश जारी है।
फिलहाल उनके खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।