सीजी भास्कर, 29 अगस्त : छत्तीसगढ़ के डिमरापाल, जगदलपुर स्थित स्व. बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेकाज) में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र ने गुरुवार रात आत्महत्या कर ली। 2022 बैच का यह छात्र तीन साल से लगातार बैक लगने से तनाव में था। 30 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा से पहले ही उसने (MBBS Student Suicide) जैसा चौंकाने वाला कदम उठा लिया।
छात्र की पहचान कल्याणपुर, आवास विकास अंबेडकरपुरम निवासी 36 वर्षीय ज्ञानेन्द्र मिश्रा के रूप में हुई है। उसके पिता का निधन 2005 में हो गया था। परिवार में मां विनेश मिश्रा और बड़ा भाई सतेंद्र मिश्रा हैं। गुरुवार रात बड़े भाई से फोन पर बातचीत में उसने दिल में तकलीफ की बात कही थी, लेकिन यह अंदेशा किसी को नहीं था कि वह फांसी लगा लेगा। शुक्रवार सुबह कॉलेज प्रबंधन से (MBBS Student Suicide) की सूचना मिलने पर परिवार सदमे में है और रो-रोकर बुरा हाल है।
भाई सतेंद्र ने बताया कि ज्ञानेन्द्र को तीन साल से लगातार बैक आने की वजह से गहरा तनाव था। हालांकि परिवार ने कभी उस पर दबाव नहीं बनाया, बल्कि हमेशा उसे प्रोत्साहित किया। असफलताओं के बावजूद मां और भाई ने उसकी हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पढ़ाई में रुकावट और मानसिक दबाव ने उसे तोड़ दिया। यह दर्दनाक घटना एक बार फिर मेडिकल छात्रों पर बढ़ते शैक्षणिक दबाव, मानसिक स्वास्थ्य संकट और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरूरत को सामने लाती है। ज्ञानेन्द्र की मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा कॉलेज परिसर स्तब्ध है। (MBBS Student Suicide) ने हर किसी को झकझोर दिया है।