नोएडा, 11 जून| Media Extortion Case India : नोएडा पुलिस ने टीवी चैनल की एंकर शाजिया निसार और डिजिटल मीडिया एंकर आदर्श झा को 60 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों पर चैनल के सीईओ और समूह संपादक को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उगाही करने का गंभीर आरोप है।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता: समाचार चैनल के सीईओ व समूह संपादक
आरोप:
2022 से चैनल में कार्यरत एंकर शाजिया निसार द्वारा
झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने और
आत्महत्या की धमकी देकर
60 करोड़ रुपये की मांग
अब तक 2.26 करोड़ रुपये चेक से (Media Extortion Case India)वसूले
रकम न देने पर झूठे केस की धमकी
साझेदार और सिंडिकेट की भूमिका
आदर्श झा – गाजियाबाद निवासी और एक समाचार पत्र के डिजिटल एंकर
भूमिका:
शाजिया के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट चला रहे थे
दोनों पर अवैध उगाही और ब्लैकमेलिंग का गंभीर (Media Extortion Case India)आरोप
पुलिस की कार्रवाई
बरामदगी:
₹34.50 लाख नकद
एक स्कॉर्पियो कार
तीन मोबाइल फोन
दो लैपटॉप
विधिक कार्रवाई:
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया