सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 25 नवंबर। महादेव सट्टा मामले में उड़ीसा की पुलिस ने रायपुर के दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने में दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि इस दवा कारोबारी के खातों से खाते करोड़ों के ट्रांजैक्शन हुए हैं।
आपको बता दें कि पिछले महीने बड़े ट्रांजैक्शन को देखकर यूपी पुलिस ने भी कारोबारी अश्विनी पाल को नोटिस भेजा था और पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया था लेकिन आरोपी पुलिस यूपी पूछताछ के लिए नही पहुंचा। सोमवार को ओडिशा की कटक पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार किया है औऱ रायपुर के कोर्ट में पेश कर उसे अपने साथ ओडिशा के लिए रवाना हो गई है।