सीजी भास्कर, 3 जुलाई |
बिलासपुर में एजुकेशन सिटी की तरह अब मेडिकल सिटी बनेगा। इस परियोजना के तहत लोगों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की मेडिकल जांच की सुविधाएं मिल सकेंगी।
वर्तमान में शहर में जिला अस्पताल, सिम्स और अपोलो जैसे मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल हैं। लेकिन मरीजों को कई जांचों के लिए निजी डायग्नोस्टिक सेंटर जाना पड़ता है। जटिल जांचों के लिए रायपुर तक जाना पड़ता है।
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने बताया कि मेडिकल सिटी की योजना तैयार है। इसका वित्त पोषण केंद्र सरकार की अरबन चैलेंज फंड से होगा। केंद्र 25% राशि अनुदान के रूप में देगा। शेष 75% राशि पीपीपी मॉडल से जुटाई जाएगी।
अलग-अलग जगहों में जमीन की तलाश जारी
मेडिकल सिटी के लिए मंगला, सकरी और रायपुर रोड पर जमीन की तलाश की जा रही है। मंगला में नगर निगम की 28 एकड़ भूमि उपलब्ध है। यह क्षेत्र बड़ी आबादी से जुड़ा है। इसलिए यहां परियोजना विकसित की जा सकती है।
डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। स्थान का चयन होते ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी।