सीजी भास्कर, 14 सितंबर । जिले में पिछले दो दिनों से अचानक हलचल तेज हो गई है। प्रशासनिक बैठकों का दौर, अधिकारियों की भागदौड़ और अस्पताल परिसर (Mega Health Camp 2025) में देर रात तक चली गतिविधियों ने आम नागरिकों की जिज्ञासा बढ़ा दी। लोग आपस में पूछते नज़र आए—आखिर ऐसा क्या होने वाला है जिसके लिए हर स्तर पर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं? कहीं कोई आपातकालीन स्थिति तो नहीं? या फिर कोई ऐसा आयोजन होने वाला है, जिसके लिए जिलेभर को सतर्क किया गया है?
सस्पेंस यहीं खत्म नहीं हुआ। मेडिकल कॉलेज परिसर में देर शाम तक लाइटिंग, काउंटर और बैठने की व्यवस्था होती देख लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे। कोई बोला—शायद कोई बड़ा सम्मेलन है, तो किसी ने कहा—यह तो किसी राजनीतिक कार्यक्रम जैसा लग रहा है। लेकिन देर रात अधिकारियों की मौजूदगी और लगातार निरीक्षण से साफ हो गया कि मामला बहुत खास है।
आखिरकार खुलासा हुआ कि यह सब तैयारियां राजनांदगांव जिले के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में होने वाले नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर के लिए हैं। 17 सितम्बर को आयोजित इस शिविर में गंभीर और सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलेंगी। आयोजन का दायरा इतना बड़ा है कि रायपुर, दुर्ग और भिलाई से निजी व शासकीय अस्पतालों के डॉक्टर यहां पहुंचेंगे।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने खुद स्थल पहुंचकर (Mega Health Camp 2025) व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को पंजीयन से लेकर दवा वितरण तक किसी भी स्तर पर असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पंजीयन काउंटर, वालिंटियर और सांकेतिक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए अलग कक्ष, ओपीडी, लैब टेस्टिंग, सेम्पल कलेक्शन और दवा वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इतना ही नहीं, मरीजों को बस स्टैंड से शिविर स्थल तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा भी उपलब्ध होगी।
शिविर (Mega Health Camp 2025) की विशेषता यह है कि इसमें हृदय रोग, बाल हृदय रोग, गैस्ट्रो, ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो और ऑर्थो सहित एमडी मेडिसिन एवं सर्जरी से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीयन और अन्य मरीजों के लिए आयुष्मान कार्ड पंजीयन की सुविधा भी होगी। जिला प्रशासन ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालय बसंतपुर में पहले से ही पंजीयन व्यवस्था शुरू कर दी है।
कलेक्टर ने साफ कहा कि इस शिविर का उद्देश्य सिर्फ इलाज नहीं बल्कि नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है। इस दौरान पेयजल और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. पंकज लुका, अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर, उप अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन सहित नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित यह नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर जिले के हजारों नागरिकों के लिए जीवनदायी साबित हो सकता है। यह केवल एक आयोजन नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए उम्मीद की नई किरण बनने जा रहा है।