सीजी भास्कर, 05 दिसंबर। Vaishali Nagar Water Initiative के तहत वैशाली नगर क्षेत्र में मिनरल वाटर फैक्ट्री स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस फैक्ट्री से धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में उपयोग होने वाली पेयजल की पेटियां नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे क्षेत्र के लोग—खासकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार—काफ़ी राहत महसूस करेंगे।

कांच और प्लास्टिक, दोनों तरह की बोतलों में उपलब्ध होगा पानी : Vaishali Nagar Water Initiative
मिली जानकारी के अनुसार मिनरल वाटर दो प्रकार की बोतलों में तैयार किया जाएगा—कांच और प्लास्टिक। 200 मिली की कांच की छोटी बोतल, 1 लीटर की बड़ी कांच की बोतल और प्लास्टिक की विभिन्न आकार की बोतलें जरूरत के अनुसार लोगों तक पहुंचाई जाएंगी। सभी बोतलों पर “Rikesh Sen MLA” अंकित रहेगा, ताकि “community water supply ” की यह पहल क्षेत्र में पहचान बना सके।
गणेश-दुर्गोत्सव से लेकर पारिवारिक आयोजन तक—अब नहीं खर्च होगी भारी रकम
विधायक रिकेश सेन का कहना है कि क्षेत्र में होने वाले बड़े आयोजनों—जैसे गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव, सामाजिक सम्मेलन, स्कूल कार्यक्रम—में लोगों को मंच, डोम शेड और टेंट व्यवस्था पर काफी खर्च करना पड़ता था। पिछले दो वर्षों में उन्होंने प्रत्येक वार्ड में सामुदायिक भवन और डोम शेड उपलब्ध कराकर इस बोझ को कम किया है। अब Vaishali Nagar Water Initiative के तहत पेयजल पर होने वाले खर्च को भी कम किया जाएगा।
विभिन्न समाजों के लिए भी तैयार हुई सुविधा, भवन और शेड दिए गए प्राथमिकता से : Vaishali Nagar Water Initiative
भिलाई में निवासरत विभिन्न समाज और समुदायों के लिए अलग-अलग भवन एवं डोम शेड उपलब्ध कराए गए हैं। वर्षों से यहां बसे अलग-अलग प्रांत के परिवार अपने कार्यक्रम अक्सर किराए के भवनों में करते थे, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर उपलब्ध ढांचा उन्हें कम खर्च में सुविधा प्रदान कर रहा है। इस पहल को “public welfare support” के रूप में देखा जा रहा है।
मांगलिक कार्यों में पानी की चिंता खत्म—हर आयोजन के लिए तय मात्रा में मुफ्त पेटियां

कार्यक्रमों के दौरान पेयजल की खपत सबसे बड़ी जरूरत होती है। खासकर निर्धन परिवार पानी के टैंकर आने के बाद भी असंतुष्ट महसूस करते थे। इसलिए अब फैक्ट्री से प्रत्येक आयोजन के लिए निश्चित पेटियाँ, उदाहरण के तौर पर—
- भागवत कथा: 50 पेटी
- निर्धन परिवार की शादी: 50 पेटी
- दशगात्र/तेरहवीं: 50 पेटी
- स्कूल वार्षिक उत्सव: 25 पेटी
- प्रशासनिक व पुलिस कार्यक्रम: 50 पेटी
- सामाजिक सम्मेलन व प्रेस क्लब आयोजन: 50 पेटी
- खेल टूर्नामेंट: 50 पेटी
ऐसे किसी भी आयोजन को, जो जनहित या शहर हित में हो और वैशाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत आता हो, नि:शुल्क मिनरल वाटर उपलब्ध कराया जाएगा।


