सीजी भास्कर, 27 अक्टूबर। मिनी ट्रक की ठोकर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई है। यह सड़क हादसा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हुआ है। बताया गया है कि बाइक सवार बैतूल से चुरनी गांव जा रहे थे। तभी बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के भरकावाड़ी में यह दुर्घटना हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।
बैतूल बाजार पुलिस ने बताया कि देर रात तीन युवक बैतूल से अपने गांव चुरनी लौट रहे थे, इसी दौरान भरकावाड़ी जोड़ के पास आईसर ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से मृतकों के शव को जिला अस्पताल में पीएम के लिए रखा गया है। मृतकों की पहचान ग्राम चुरनी निवासी रघुनाथ, कृष्णा धुर्वे और विजय परपाचे चिटाना निवासी के रूप में हुई है।