सीजी भास्कर, 30 जून। Minor Beaten By Friends : दोस्तों ने आपसी विवाद में 17 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर कमरे में बंधक बना लिया और जमकर पीटा। चप्पल पर थूककर उसे चटाया। उसको पेशाब पिलाई। घटना का वीडियो भी बनाया। आरोपित वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उस पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाते रहे। घटना के चार दिन बाद शनिवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने देर रात तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। डीसीपी दक्षिण दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए दो टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है। घटना के पीछे जुए का विवाद माना जा रहा है।
पीड़ित नाबालिग कास्मेटिक की दुकान संचालित करता है। उसने बताया कि 25 जून की शाम वह दुकान पर था, तभी दीपक पाल का फोन आया। उसने बताया कि वह राम गोपाल चौराहे के पास बैठा है। उसे घर वालों ने निकाल दिया है। इस पर वह दुकान बंद कर वहां (Minor Beaten By Friends)पहुंचा। जेब में दिनभर दुकान से कमाए हुए छह हजार रुपये थे। चौराहे पर पहुंचने पर दीपक कार से अपने साथियों शांतनु और डीके के साथ मिला। तीनों दोस्त उसको कुछ दूर स्थित पार्क ले गए। वहां से फिर कार में बैठाकर एक कमरे में ले गए, जहां तीनों ने बंधक बनाकर उसकी पिटाई की। इसके बाद चप्पल पर थूककर चटवाया। 54 सेकेंड का जो वीडियो प्रसारित हुआ है, उसमें नाबालिग खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, इसके बावजूद आरोपित नहीं पसीजे।