सीजी भास्कर, 02 अप्रैल : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से मिर्ची तोड़ने तेलंगाना गई नाबालिग युवती के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा बलात्कार (Minor Girl Raped) का मामला सामने आया है। जिले के आदिवासी युवक युवती हर साल मिर्ची तोड़ने के लिए और मजदूरी की तलाश में पलायन करते हैं।
आदिवासी युवती अपने परिजनों के साथ मिर्ची तोड़ने तेलंगाना के मुलुगु जिला गई थी। जहां सोमवार को इस तरह की घटना हुई है। छग के सीमावर्ती जिला मुलुगू के वेंकटापुरम भाजपा मंडल अध्यक्ष रामल्ला शेखर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, जब तेलंगाना पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। वेंकटापुरम पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है,और वेंकटापुरम थाने में पोस्को एक्ट के तहत मामला (Minor Girl Raped) दर्ज किया गया है। दक्षिण और पश्चिम बस्तर से हजारों ग्रामीण आदिवासी युवक-युवतियाँ मजदूरी और मिर्ची तोड़ने के लिए सीमावर्ती राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में पलायन करते हैं।
जिले से मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। शासन और प्रशासन की ओर से पलायन रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
पलायन कर रहे मजदूरों को ठेकेदारों और दलालों द्वारा अधिक लाभ और पैसे का प्रलोभन दिया जाता है, जिससे स्थानीय ग्रामीण लालच में आकर मजदूरी के लिए बाहर जाने लगते हैं। बस्तर के इन ग्रामीण मजदूरों के साथ कई घटनाएं होती हैं, जो समय के साथ भुला दी जाती हैं।