सीजी भास्कर, 1 अगस्त |
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नरदहा गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के का शव पेड़ से लटका मिला है। युवक गांव में चाय-नाश्ते की छोटी सी दुकान चलाता था और प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
यह घटना गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से लटका देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। यह मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
आर्थिक तंगी बनी मौत की वजह?
पुलिस को शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हुआ है कि युवक ने आर्थिक तंगी और मानसिक दबाव के चलते यह कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक मृतक सूरज यादव (17) निवासी नरदहा गांव, लंबे समय से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। वह जिस रस्सी से लटका मिला, उसे वह खुद लेकर आया था।
सुसाइड नोट नहीं मिला, जांच जारी
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के बाद ही सुसाइड की पुष्टि की जाएगी। पुलिस परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की सही वजह सामने आ सके।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
विधानसभा थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं की जांच कर रही है।