सीजी भास्कर, 02 जनवरी। दुर्ग सिविल लाईन स्थित बिजली आफिस 33/11 केव्ही सब स्टेशन परिसर से अचानक लापता हुए कर्मचारी की 30 घंटे बाद भी कोई खबर नहीं मिली है। (Durg Electricity employee missing)
परिजन हैरान, क्या है वजह, कहां हैं ऋषि : Durg Electricity employee missing
Vaishali Nagar वैशाली नगर गोल मार्केट भिलाई निवासी विद्युत कर्मी के इस तरह अचानक गायब होने से घर वालों का बुरा हाल है तथा हर तरफ पतासाजी के बाद भी कोई खबर आज शाम तक नहीं मिली है।
पद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि गोल मार्केट वैशाली नगर भिलाई निवासी श्रीमती अर्चना सार्वा (43 वर्ष) ने आज गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
फील्ड में जाना है कह कर 1 जनवरी की सुबह निकले
उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि उनके पति ऋषि कपूर पिता स्व. हरि राम सार्वा (50 वर्ष) 1 जनवरी की सुबह सवा 9 बजे फील्ड के काम से जाना है कह कर घर से जल्दी निकले और अपने आफिस सिविल लाईन स्थित बिजली आफिस 33/11 केव्ही सब स्टेशन परिसर गए।

बिजली सब स्टेशन से आया फोन – नहीं मिल रहे ऋषि
कल दोपहर करीबन डेढ़ बजे श्रीमती अर्चना को बिजली आफिस दुर्ग से मोबाईल फोन के माध्यम से सूचना मिली कि ऋषि कपूर सुबह पौने 10 बजे आफिस को खोल कर अपना बैग, मोबाईल, पर्स एवं गाड़ी रख कर बिना बताए कहीं चले गये हैं।
चौबीस घंटे बीतने के बाद दर्ज कराई पुलिस रिपोर्ट
आसपास पता तलाश करने पर पता नहीं चला है। सूचना पा कर अर्चना शाम साढ़े 4 बजे पति के आफिस दुर्ग गईं और उनका सभी सामान अपने साथ ले आईं। आसपास रिश्तेदारी में पता तलाश करने पर जब कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने पद्मनाभपुर पुलिस को सूचना दी। आज दोपहर सूचना बाद पुलिस ऋषि की तलाश में जुट गई है लेकिन फिलहाल शाम तक कोई खबर नहीं मिली है।
सीटीसीआईटी एवं डीसीआरबी को सूचना, तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि 5 फीट 3 इंच लम्बे ऋषि का रंग सांवला, ठुड्डी में गड्ढे का निशान, बाल छोटा, गले में चांदी और रूद्राक्ष की माला है। वो ग्रे कलर का पेंट तथा हल्का गुलाबी छीटदार शर्ट, ग्रे कलर का जैकेट और पैर मे भूरे रंग का जुता पहने हैं। गुमशुदगी की सूचना सीटीसीआईटी एवं डीसीआरबी को देने के बाद स्थानीय पुलिस तलाश कर रही है।


