सीजी भास्कर, 14 अप्रैल। गौतम नगर वार्ड 42 में सीवर लाईन संधारण/निर्माण कार्य का फैसला कांग्रेस की शहर सरकार का है। इसमें बाधित अवैध कब्जाधारियों की बेदखली कार्यवाही का निर्णय भी उन्ही का है। निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र सिंह अरोरा ने यह बड़ा दावा खुर्सीपार में तोड़फोड़ की घटना को लेकर किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कुछ दस्तावेज़ भी दिखाए जो उनकी बातों को संबल दें रहे हैं। उन्होंने कहा कि –
भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव खुर्सीपार की जनता के झूठे हमदर्द बनने का दिखावा न करें। अगर वे जनता के सच्चे हितैषी होते तो उनकी ही पार्टी के महापौर और उनकी परिषद् द्वारा ऐसे फैसले नहीं लिए गए होते जिस जोन में कार्यवाही हो रही है।
वहाँ का जोन अध्यक्ष भी कांग्रेस का और देवेन्द्र का खास होने का दिखावा करते है। वे भी क्यों मुकदर्शक बने रहे? वे क्या जनता को परेशान होने का इंतजार कर रहें थे ताकि अपने अपने नेता को झूठी संवेदना जताने बुलाकर राजनीतिक रोटी सेंक सकें।
श्री अरोरा ने कहा कि अगर देवेन्द्र जनता के सच्चे हमदर्द थे तो पहला नोटिस मिलते ही जनता के साथ नोटिस के खिलाफ कोर्ट क्यों नहीं चले गये। वे अपने लिए तो भाग भागकर कर कोर्ट जा रहे हैं अपनी पैरवी कराने के लिए बड़े बड़े वकील कर रहें हैं। देवेन्द्र की झूठ उद्धतपन, छल, कपट, प्रपंच की सियासत को अब भिलाई की जनता समझ चुकी है।
देवेन्द्र समझ लें कि “काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नही“ – अरोरा : 18 सितंबर 2020 को 14 वें वित आयोग की ओर से 10 करोड़ रुपये की राशि जोन में सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट के लिए स्वीकृति की गई थी। तब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी देवेन्द्र स्वयं विधायक और महापौर दोनों पद पर थे।
सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लांट जो कि आज भी बहुत जरुरी है
कांग्रेस नेतृत्व राज्य और शहर सरकार ने उस राशि को जोन 01, 02, और 03 में अन्य विकास कार्यों के लिए बांट दिया। जोन 01 में 269.08 लाख रुपये जोन 02 में 257.07 लाख रुपये और जोन 03 में 203.75 लाख रुपये दिए गए लाईन संधारण / निर्माण का फैसला उन्ही का कार्यवाही भी कांग्रेस की शहर सरकार करवा रही है। आरोप जबरन भाजपा सरकार पर मढ़ रहे है।
ऐसा ही केनाल रोड निर्माण के दौरान लोगों की संवेदनाओं और भावनाओ के साथ छल किया विरोध का दिखावा करके राजनीतिक लाभ ले लिया, बाद में जब सड़क बन गई तो विकास का श्रेय लेने लगा। देवेन्द्र समझ लें कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं।
जनता सब समझ गई है कि कौन उनके सच्चे हितैषी है और कौन ढ़ोंग कर रहा है – अरोरा
श्री अरोरा ने कहा कि जहां तक गौतम नगर वार्ड 42 सीवर लाईन संधारण/निर्माण कार्य में बाधित अवैध कब्जाधारियों की बेदखली कार्यवाही की बात है। प्रभावितों का 31/12/2024 को पहली 28/01/2025 को दूसरी और 18/03/2025 को तीसरी बार नोटिस दिया गया।
निगम प्रशासन ने चिन्हाकिंत परिवारों को पीएम आवास आबंटित करने 28/02/2025 को फार्म भी दिया निधारित समय पर फॉर्म भरकर जमा नही करने पर सभी को निगम प्रशासन की ओर से पुनः व्यक्तिगत संपर्क और फोन कर फॉर्म जमा करने का अनुरोध किया गया।
तब देवेन्द्र ने अपनी राजनीति करने के लिए ही लोगों को झूठा भरोसा दिलाया कि सीवर लाईन को बदल कर सामने सड़क की ओर से या पीछे से ले जाएगें। एक भी मकान प्रभावित नही होगा।
लोग उनकी बातों में आ गए अन्यथा अभी तक सभी प्रभावितों को पीएम आवास मिल गया होता। अरोरा का दावा है कि देवेंन्द्र ने हर बार की तरह अपनी झूठी वाहवाही के लिए लोगों को मुश्किलों को और बढ़ाया है।
रविवार को जब 28 मकान टूट चुके थे तब वह क्षेत्र में पन्द्रह मिनट रुके और अधिकारियों को अपनी खुद की गलती छुपाने के लिए जनता के सामने चिल्लाये और कहा कि कोई मकान नहीं टूटेगा और उनके जाते ही शेष मकानों पर कार्यवाही चालू रही।
अरोरा ने कहा कि सच्चाई तो यही है कि पूरी कार्यवाही देवेंन्द्र की जानकारी में हो रही थी। उन्हे पता था कि उनके तथा महापौर के आदेश पर ही सिवरेज लाईन बदल रहें हैं। इस कारण मकान तो टूटेगे ही, कुछ समय राजनीति करके वे भाजपा को बदनाम करने के लिए प्रपंच करते रहे।
राजेन्द्र सिंह अरोरा पूर्व सभापति ने कहा कि जनता सब समझ गई है कि कौन उनका सच्चा हितैषी है और कौन ढ़ोंग कर रहा है।