सीजी भास्कर, 7 सितंबर। मध्यप्रदेश के जबलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स मैदे को एक पात्र में रखकर पैरों से कुचलता दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तब पुलिस भी एक्शन में दिखाई दी और आज ही उक्त कारीगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आप मोमोज खाना ही छोड़ देंगे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक मोमोज बनाने के लिए पैरों से मैदा गूंथ रहा है। शख्स मैदे को एक पात्र में रखकर पैरों से कुचलता दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि जबलपुर के बरगी में राजस्थान निवासी राजकुमार गोस्वामी मोमोज का स्टॉल लगता है। वह किराए के मकान में रहता है, रोजाना सुबह मोमोज बनाता है। मोमोज बनाने के दौरान युवक पैरों से मैदा गूंथता है, इससे लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। वीडियो के आधार पर सरपंच और आम नागरिकों ने शिकायत दर्ज कराई थी। वीडियो में आरोपी बनियान और अंडरवियर पहने हुआ है। 22 सेकंड के इस वायरल वीडियो में आरोपी मोमोज बनाने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर मैदा को पैर से गूंथते हुए नजर आ रहा है वहीं, आरोपी एक पात्र गंजे में मैदा को रखता है फिर उसे पैर से कुचल रहा है। मैदा को पलटने के लिए पैर बाहर फर्श में रखता है, जिसके बाद हाथ से मैदा को पलटता है और दोबारा फर्श से पैर उठाकर मैदा को गूंथता है। लिहाजा, पुलिस ने पैरों से मैदा कुचलने वाले स्टॉल संचालक राजकुमार गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बरगी उप तहसील ऑफिस के सामने खाटू श्याम नाम से मोमोज की दुकान चलाता है, जहां बड़ी संख्या में लोग मोमोज खाने भी आते हैं। आरोपी भाई के साथ किराए के रूम में रहता था, बहरहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर फूड डिपार्टमेंट को भी जानकारी दे दी है।