सीजी भास्कर, 23 जुलाई |
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने अब अपनी रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे के भीतर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में अब तेज बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है।
24 जुलाई से यानी कल से प्रदेश के मध्य और उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अब तक छत्तीसगढ़ में औसतन 458.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य स्तर के करीब है।
कहां-कहां अलर्ट?
- बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट – यहां अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।
- रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, कांकेर, बलौदाबाजार समेत 27 जिलों में यलो अलर्ट – इन जिलों में वज्रपात (बिजली गिरने) और मध्यम से भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
कब तक रहेगा मानसून?
इस साल मानसून ने केरल में अपनी आमद 24 मई को ही दर्ज करा दी थी, जो कि सामान्य तारीख (1 जून) से 8 दिन पहले था। यदि यह तय समय (15 अक्टूबर) तक लौटता है तो 145 दिन लंबा मानसून माना जाएगा।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगर मानसून ब्रेक नहीं लेता, तो इसकी जल्दी शुरुआत का सीधा फायदा छत्तीसगढ़ को मिल सकता है – ज्यादा फसल, ज्यादा जल भंडारण और ठंडा मौसम।
किसानों और प्रशासन के लिए चेतावनी
तेज बारिश के चलते खेतों में जलभराव और शहरी इलाकों में पानी की निकासी की समस्याएं हो सकती हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसल की सुरक्षा के लिए पानी की निकासी का प्रबंध रखें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।
विभिन्न जिलों के प्रशासन को भी सतर्क रहने और NDRF टीमों को तैयार रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।