राज्य में बारिश थमने के बाद मौसम में लौट रही है ठंडक, अगले 48 घंटों में 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान
छत्तीसगढ़ में (Montha Cyclone Effect in Chhattisgarh) समाप्त होने के साथ ही मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल गया है। बीते दिनों की लगातार बारिश थम चुकी है और अब राज्य में ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी।
उत्तर-पूर्वी हवाएं बढ़ा रही हैं सर्दी का असर
मौसम विभाग के मुताबिक समुद्र से आने वाली नम हवाओं का प्रभाव खत्म हो गया है। अब उत्तर-पूर्व दिशा से चलने वाली (Cold and Dry Winds) राज्य के अधिकांश हिस्सों में सक्रिय हैं। इसका असर आने वाले सप्ताहभर तक रहेगा। इस दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
राज्योत्सव में रहा सामान्य मौसम
शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम पूरी तरह सामान्य रहा। (Weather Update Raipur) में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था। वहीं बिलासपुर में तापमान 23.7 डिग्री रहा। बाकी जिलों में यह 18 से 24 डिग्री के बीच दर्ज हुआ।
कवर्धा और सरगुजा में फसल को नुकसान
चक्रवात (Montha Rain Impact) के असर से पहले हुई भारी बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचाया। कवर्धा, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा में खेतों में खड़ी और कटी फसलें पूरी तरह भीग गईं। कवर्धा में एक किसान अपनी बर्बाद फसल देखकर सदमे में खेत में ही गिर पड़ा।
कोंडागांव में पुलिया धंसने से ठप हुआ यातायात
लगातार हुई बारिश के कारण कोंडागांव जिले के ग्राम आदनार में ‘बड़को नाला’ पुलिया धंस गई। इससे लिंगोंपथ-मर्दापाल-भाटपाल-नारायणपुर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। यह पुल (Rural Road Infrastructure) योजना के तहत बनाया गया था। राहत की बात रही कि हादसे के वक्त पुल पर कोई वाहन नहीं था।
अक्टूबर में औसत से 59% अधिक बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में प्रदेश में औसत से 59 फीसदी ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। रायपुर, बिलासपुर और बस्तर में करीब 89.4 मिमी तक बारिश हुई। अब जब (Winter Season in Chhattisgarh) की शुरुआत हो चुकी है, तो तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। विभाग ने अनुमान जताया है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह तक ठंड का असर और बढ़ जाएगा।
