सीजी भास्कर, 24 अक्टूबर। एक गांव में फूड पॉइजनिंग से 5 ग्रामीणों की मौत हो गई है। साथ ही 20 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। (Death due to food poisoning)
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और बीजापुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के निवासी ये सभी ग्रामीण तेरहवीं के भोज में शामिल हुए थे। वहां खाना खाने के बाद सभी फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। (Death due to food poisoning)
नारायणपुर के CMHO डॉ. टीआर कंवर के अनुसार,
दूषित खाना खाने के कारण 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच कई ग्रामीण बीमार पड़े।

इन 7 दिनों में 2 महीने की एक बच्ची समेत 5 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लगभग 20 से 25 लोग अभी भी बीमार हैं।
एक महिला को भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
