सीजी भास्कर, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से छत्तीसगढ़ के 6 मुतवल्लियों को नोटिस भेजा गया है। आरोप है कि निकाय चुनाव में मस्जिदों के इस्तेमाल एक दल विशेष के लिए गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित जगहों के मुतवल्लियों को नोटिस भेजा गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के 5 जिलों के 6 मुतवल्लियों को पद से हटाया भी जा सकता है, इन पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

छग वक्फ बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, कांकेर, दल्ली राजहरा की मस्जिदों का इस्तेमाल निकाय चुनाव में एक दल विशेष के लिए किया गया है। मामले की जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने सभी जगहों के मुतवल्लियों को नोटिस देकर 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है।

सलीम राज ने कहा है हाल ही में सम्पन्न चुनाव में एक दल विशेष के प्रत्याशियों के लिए मस्जिद का इस्तेमाल हुआ है। मस्जिदों से ही इस पार्टी विशेष के प्रत्याशी के लिए ऐलान भी हुआ है। मस्जिद को राजनीति का अड्डा बनाया गया। पहले ही ऐसा नहीं करने की चेतावनी दे दी गई थी। वक्फ बोर्ड के पास ऑडियो, वीडियो, फोटो जैसे सबूत मौजूद हैं। दोषी मुतवल्लियो को बर्खास्त किया जाएगा। उसके बाद उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, कांकेर, और दल्लीराजहरा के 6 मुतवल्लियों को नोटिस भेजा है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने मस्जिदों का इस्तेमाल निकाय चुनाव में एक विशेष दल के लिए किया। आरोप है कि इन मस्जिदों में एक विशेष दल के प्रत्याशियों के समर्थन में ऐलान किया गया और मस्जिदों को राजनीति का अड्डा बना दिया गया। अब वक्फ बोर्ड ने मुतवल्लियों को 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। यदि वे जवाब नहीं देते, तो कार्रवाई भी की जाएगी। अगर जांच और शिकायत अनुसार मुतवल्ली दोषी पाए गए तो उन्हें बर्खास्त किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। वक्फ बोर्ड के पास इस मामले से संबंधित ऑडियो, वीडियो, और फोटो जैसे सबूत मौजूद हैं, जो यह साबित करते हैं कि मस्जिदों का चुनावी इस्तेमाल किया गया था।