सीजी भास्कर, 1 दिसंबर। इस समय सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में धमाल मचा रही है। धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ (Movie Tere Ishk Mein) को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। इतने कम दिनों में ही इसने कुल 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म ने अपने साथ रिलीज हुई विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म गुस्ताख इश्क को पीछे छोड़े दिया है। जूटोपिया 2 भी सिनेमाघरों अच्छा कलेक्शन कर रही है।
(Movie Tere Ishk Mein) ‘तेरे इश्क में’ कलेक्शन
रविवार को यानी रिलीज के तीसरे दिन ‘तेरे इश्क में’ ने 18.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह फिल्म 51.75 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर चुकी है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म का बजट 85 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में धनुष की फिल्म अपना आधा बजट तो वसूल कर ही चुकी है।
‘गुस्ताख इश्क’ कलेक्शन
खबरों के अनुसार फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ ने तीसरे दिन सिर्फ 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। वीकएंड का भी फायदा यह फिल्म नहीं उठा सकी। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ का कुल कलेक्शन भी 1.16 करोड़ रुपये है। 25 से 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म निराशाजनक प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है।
जूटोपिया 2 कलेक्शन
हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म ‘जूटोपिया 2’ ने भी तीसरे दिन करोड़ों में कलेक्शन किया है। भारत में यह फिल्म अच्छी-खासी ऑडियंस बटोरने में कामयाब रही है। इस फिल्म ने तीसरे दिन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी 8.35 करोड़ रुपये है।
‘120 बहादुर’ कलेक्शन
फिल्म ‘120 बहादुर’ और ‘मस्ती’ को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं। इन फिल्मों का कलेक्शन अब काफी कम हो चुका है। फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ ने 10वें दिन 83 लाख रुपये कमाए हैं। वहीं ‘मस्ती 4’ ने 23 लाख रुपये ही कमाए हैं।
