सीजी भास्कर, 16 जनवरी। शुक्रवार की सुबह सामान्य लग रही थी, लेकिन कुछ ही देर में हालात ऐसे बदले कि लोग संभल भी नहीं पाए। घरों के सामने मशीनें (Municipal Demolition Drive) खड़ी थीं, अफरा-तफरी मची थी और सवाल एक ही था—क्या यह सब बिना किसी चेतावनी के हुआ?
नगर पालिका क्षेत्र के न्यू बस स्टैंड के पीछे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। नगर पालिका की राजस्व टीम दो बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और 75 से अधिक मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई से प्रभावित परिवारों में भारी नाराजगी देखने को मिली।
प्रशासन का पक्ष है कि न्यू बस स्टैंड इलाके में बने इन मकानों को लेकर पिछले कुछ महीनों में कई बार नोटिस (Municipal Demolition Drive) जारी किए गए थे, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं हुआ। इसके बाद नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
नोटिस को लेकर दो अलग दावे
वहीं, प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की पूर्व सूचना या लिखित नोटिस नहीं मिला। उनका आरोप है कि शुक्रवार की सुबह अचानक बुलडोजर पहुंचा और घरों को तोड़ना शुरू कर दिया गया। लोगों ने कार्रवाई रोकने की गुहार भी लगाई, लेकिन काम नहीं रोका गया।
ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ वे अब कहां जाएं, यह सबसे बड़ा संकट है। कई परिवारों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था और पुनर्वास (Municipal Demolition Drive) की मांग की है।
कार्रवाई के दौरान इलाके में तनाव का माहौल बना रहा। कुछ लोग घरों से सामान निकालते दिखे, तो कई परिवार बेबस नजर आए। फिलहाल कार्रवाई जारी है और प्रशासन इसे नियमों के तहत की गई प्रक्रिया बता रहा है।


